अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया सांसद नरेश बंसल का स्वागत
मुजफ्फरनगर/देहरादून, न्यूज़ आई। उत्तराखंड से नवनियुक्त राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मीनाक्षी चौक स्थित कोल्ड स्टोरेज में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने की। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल का स्मृति चिन्ह व शॉल औढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, जगदीश प्रसाद मित्तल, विनोद संगल, अंकुर गर्ग, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, बीएम गुप्ता, अशोक बंसल, प्रसुन्न अग्रवाल, सतीश गोयल, सोहनवीर सिंह, यशपाल पंवार, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने सम्मानित करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।