बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ‘खेल रत्न’ के लिए किया नॉमिनेट
मुंबई: बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अजुर्न अवार्ड के लिए इशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्माको नामांकित किया है. बीसीसीआई ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की, रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए, हमें लगता है कि वह खेल रत्न पाने के हकदार हैं,’