मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पिथौरागढ़ जनपद स्थित पैतृक गांव टुंडी-बारमौं पहुंचे
देहरादून, न्यूज़ आई: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे। उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। सीएम धामी ने गांव बरमाऊ-तुंडी स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया। सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्याएं जानीं और इनके समाधान का आश्वासन दिया। सीएम धामी भी लंबे समय बाद अपनों के बीच पहुंचकर खुश नजर आए। गांव की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया। सीएम के स्वागत में महिलाओं ने स्वागत गीत गाए। ग्रामीणों से भेंट करने के बाद सीएम जौलजीबी रवाना हुए जहां वे ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का स्नेहिल आशीर्वाद और मातृशक्ति का अथाह प्रेम मन को भावनाओं से भर गया। कई बुजुर्गों ने इस मुलाकात में भी उन्हें बचपन के नाम से पुकारा, इस अपनत्व को शब्दों में समाना मुश्किल है। नौनिहालों और युवाओं की मुस्कुराहटों में वह सारी स्मृतियां फिर जीवंत हो उठीं, जिन्होंने मुझे मूल्य सिखाए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
