Breaking News
  • उत्तराखण्ड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी
  • लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया
  • एसीएस राधा रतूड़ी ने निराश्रित, बालश्रम से मुक्त बच्चों के आधार कार्ड के साथ ही राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
  • राज्य में सड़कों के पैचवर्क (गडढा मुक्त) के लिए इस वर्ष 450 करोड़ रूपये जारी
  • सड़कों के पैचवर्क के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दो महीने का गहन अभियान चलाने की डेडलाइन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ी

न्यूज़ आई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन हाल ही में उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी और उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था। लेकिन अचानक से उनकी तबीयत एक बार फिर से काफी बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एक बार फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर निमोनिया के साथ -साथ उम्र से संबंधित कुछ परेशानियों से भी जूझ रही हैं। जैसे ही लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ने की खबर सामने आई, वैसे ही देश -विदेश में उनके लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। लता मंगेशकर के तमाम चाहने वाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं।