Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

गदरपुर और बाजपुर में आप प्रभारी ने किया डोर टू डोर प्रचार

गदरपुर/देहरादून, न्यूज़ आई । आप प्रभारी दिनेश मोहनिया लगातार आप प्रत्याशियों के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। आप प्रभारी प्रत्याशियों के साथ जाकर उनकी विधानसभाओं में डोर टू डोर प्रचार में लगे हुए हैं। कल जहां आप प्रभारी ने बागेश्वर और अल्मोडा में  प्रचार किया तो वहीं आज वो डोर टू डोर प्रचार करने के लिए वो गदरपुर और बाजपुर  पहुंचे जहां उन्होंने आप प्रत्याशी जनरैल काली के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों और लोगों से मिलकर उन्हें आप पार्टी की सभी गारंटियां बताई और पर्चें भी बांटे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी को जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। 21 साल पहले बने राज्य में आज भी लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को जनता को अन्य सभी वर्गों को नेताओं और सरकारों ने ठगने का काम किया है। इसके बाद वो बाजपुर पहुंचे जहां उन्होंने  सुनीता बाजवा के साथ मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहाअब जनता काम की राजनीति पर विश्वास करती है। जनता को मालूम है कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने एक मॉडल के रुप में स्थापित करने का काम किया है और उत्तराखंड में भी एक बेहतर मॉडल बनाने का काम आप पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता आप पार्टी की सरकार बनाने जा रही है और इस बार जरुर प्रदेश का नवनिर्माण होकर रहेगा।