Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्य का किया निरीक्षण

ऋषिकेश, न्यूज़ आई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मौके पर मुआयना किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स रोड से आईडीपीएल पर बापू ग्राम पुलिया के पास चल रहे कार्य की वजह से सड़क पर लग रहे अनावश्यक जाम पर मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने की हिदायत दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाये जाने संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान बापू ग्राम पुलिया के पास चैंबर निर्माण का कार्य होने से सड़क पर भारी जाम लगने से लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही नमामि गंगे परियोजना के परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार चतुर्वेदी को दूरभाष पर कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाए साथ ही कार्य करते समय स्थानीय जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा है कि समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा किया जाना अति आवश्यक है साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मौके पर कार्यदायी कम्पनी जीडीसीएल के परियोजना प्रबंधक आदेश जी, नमामि गंगे परियोजना के अपर परियोजना अभियंता सुशील बहुगुणा एवं धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।