Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार निरंतर उत्तराखंड के विकास के लिए कटिबद्ध: नरेश बंसल

देहरादून, न्यूज़ आई: सांसद राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने चालू संसद के शीतकालीन सत्र मे नागर विमानन मंत्री से राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री जनरल(रिट.) डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की पुरे देश के साथ उत्तराखंड के लिए नए विमानपत्तनो के विस्तार और निर्माण की योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही है तथा इससे राज्य के पर्यटन विकास को भरपूर मदद मिलेगी। उत्तराखंड को इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा लागू आरसीएस-उड़ान योजना में प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पंतनगर और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले आरसीएस- उड़ान मार्गो को फिक्स्ड विंग के साथ अवार्ड किया है। उड़ान योजना के तहत हेलीकॉप्टर मार्गों के विकास पुन:द्वार और परिचालन के लिए राज्य मे विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नए हेलीपोर्टो की पहचान की गई है जिसके तहत उत्तराखंड में अब 13 नए हेलीपोर्ट बनाए जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रमुख रूप से अल्मोड़ा, सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, मसूरी, नई टिहरी, रामनगर, धारचूला, हल्द्वानी, गोचर, जोशीमठ, श्रीनगर, हरिद्वार और नैनीताल हैं।
चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों ने गैर सूचित ऑपरेटर परमिट श्रेणी के तहत सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, गोचर ,नई टिहरी, हल्द्वानी और श्रीनगर से उड़ान के तहत परिचालन शुरू किया है ।देहरादून, पंतनगर ,पिथौरागढ़ के हवाई अड्डे और अल्मोड़ा सहस्त्रधारा चिन्यालीसौड़ मसूरी नई टिहरी रामनगर धारचूला हल्द्वानी गोचर जोशीमठ श्रीनगर हरिद्वार और नैनीताल के हेलीपैड उत्तराखंड के पर्यटन स्थल हैं जिन्हें आरसीएस उड़ान योजना के तहत अवार्ड किया गया है।
सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार निरंतर उत्तराखंड के विकास के लिए कटिबद्ध है ।उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही है । उन्होंने उत्तराखंड को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री, एवं केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री का धन्यवाद व आभार वयक्त किया