उपलब्धियों भरे रहे 8 साल, मोदी सरकार में भारत की बनी नेतृत्वकर्ता की छविः चौहान
देहरादून, न्यूज़ आई । भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के शानदार उपलब्धियों भरे 8 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रदेश की महान जनता को उनके अपार सहयोग के लिए बधाई दी है । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार के स्वर्णिम काल में आज भारत की पहचान यूपीए घपलों-घोटालों व गरीबी बीमारु वाली सरकारों से हटकर प्रत्येक मसले पर दुनिया का नेतृत्व करने वाले देश की बन गयी है । देश आज दूरगामी, सशक्त व जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए जाना जाता है चाहे वह विदेश में बैठे दुश्मनों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो, राष्ट्र की अखंडता से जुड़ा कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय हो, जीएसटी लागू करना हो, कानून पास करना या महिला सशक्तिकरण को लेकर तीन तलाक कानून लागू करना । ऐसी तमाम उपलब्धियों से अलग भी कोरोना महामारी यूक्रेन रूस युद्ध मसले की चुनौतियों पर सफलता से पार पाकर आज दुनिया में चारों ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा हो रही है।
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश इन 8 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, सैन्य आधुनिकीकरण व वैश्विक छवि लगभग सभी क्षेत्रों में अपने चरम पर पहुँचा है । उन्होने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज देशवासियों में जबरदस्त आत्मविश्वास से लबरेज़ है ओर पुनः भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने को फलीभूत होते देख रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व की सरकारें भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक तुष्टीकरण और राष्ट्र विरोधियों व दुश्मन देशों के आगे घुटने टेकने के लिए जानी जाती थी मोदी सरकार ने इस अल्पकाल में अनेकों मील का पत्थर साबित होने वाले कार्य किए हैं चाहे वह, नोटबंदी से लेकर डिजिटलाइजेशन का निर्णय हो, चाहे विदेशी धरती पर बैठे देश के दुश्मनों पर सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे दशकों से लंबित देश में समान रूप से लागू होने वाली टैक्स प्रणाली ळैज् को लागू करवाना हो, चाहे अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ सैकड़ों सालों से हो रहे अन्याय को तीन तलाक कानून से रोक लगवाना हो, चाहे देश की अखंडता को चुनौती देने वाला कश्मीर का धारा 370 वापिस लेने का साहसिक निर्णय हो, चाहे तुष्टीकरण प्रेमियों के लाख विरोध के वावजूद ब्।। कानून पास करवाना हो द्य आज दुनिया में मोदी सरकार के इन तमाम निर्णयों की जमकर तारीफ होती है जिनके चलते कोरोना जैसी महामारी से बचाते हुए मुफ्त टीकाकारण से देशवासियों को सुरक्षित किया गया । विदेश नीति को लेकर सरकार द्धारा उचित समय पर उठाए गए स्वतंत्र एवं सशक्त कदमों के चलते आज दुनिया ही नहीं बल्कि दुश्मन देश पाकिस्तान व चीन भी प्रशंसा करने को मजबूर हैं।