Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
  • भ्रष्टाचार पर सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति
  • भ्रष्टाचार के मामले में सीएम धामी ने फिर की उच्च स्तरीय अधिकारी पर कार्रवाई
  • वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG के निलंबन के आदेश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए संचालित बाल विवाह मुक्ति रथ का फ्लैग ऑफ किया

देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा

देहरादून, न्यूज़ आई : देशभर में आज 77वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में हुए मुख्य समारोह में कर्तव्य पथ पर सैन्य परेड और सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई। इस सैन्य परेड के जरिए दुनिया ने भारत की ताकत देखी। साथ ही दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की बढ़ती ताकत को भी देखा। इस साल की सैन्य परेड कई मायनों में खास रही।

इस साल सैन्य परेड में पहली बार हुआ कि तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी पेश की गई। तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी में ऑपरेशन सिंदूर की ताकत को प्रदर्शित किया गया। इस झांकी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर- संयुक्तता के माध्यम से विजय’ रही। दरअसल सेना का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और इसके तहत थिएटर कमांड की स्थापना की गई है। थिएटर कमांड के तहत तीनों सेनाएं एक होकर समन्वय के साथ दुश्मन पर हमला करती हैं, जिससे सेना की मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की विजय में इस एकीकृत कमांड ने शानदार प्रदर्शन कर दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। साथ ही परेड में सेना के हथियारों को चरणबद्ध तरीके से वास्तविक युद्ध की तर्ज पर पेश किया गया, जिसे बैटर एरे फॉर्मेट कहते हैं। यह भी इस साल पहली बार देखने को मिला। कर्तव्य पथ पर हुई परेड में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखी। परेड में बहुत से स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें स्वदेशी ध्रुव हेलीकॉप्टर, रुद्र प्रहार; युद्धक टैंक- भीष्म, अर्जुन; गन सिस्टम- धनुष, अमोघ और आकाश वेपन सिस्टम ने मेक इन इंडिया की ताकत दिखाई।

Leave a Reply