Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

दून उघोग व्यापार मंडल ने सीएम से की बाजार खोलने की मांग

देहरादून, न्यूज़ आई। दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर कोरोना काल में व्यापारियों को हो रहे भारी आर्थिक नुकसान पर अपनी चिंता से अवगत कराते हुए दून के बाजारों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की मांग की है।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को बताया कि बीते डेढ़ माह से कोरोना के कारण उनका व्यापार पूरी तरह से बंद पड़ा है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हो रही है उन्होंने सीएम से कहा कि वह 1 जून से बाजारों को खुलवाने की दिशा में प्रयास करें। अगर सभी बाजारों को एक साथ नहीं खोला जा सकता है तो उन्हें ट्रेड वार, क्षेत्रवार खोलने की दिशा में सोचा जाए। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि अब जब स्थितियों में सुधार हो रहा है तो व्यापारियों के हितों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में उघोग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनील मेंसोन, डीडी अरोड़ा एवं दीपक गुप्ता आदि शामिल थे। सीएम से मुलाकात के बाद सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि सीएम ने उन्हें उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।