Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

टिहरी/देहरादून, न्यूज़ आई: आज बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति का शपथ बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर टिहरी गढ़वाल में माननीय उप-जिलाधिकारी घनसाली प्रेम लाल द्वारा कराया गया इस अवसर पर प्रबंधक पद पर प्रशांत जोशी, मंत्री पद पर चंद किशोर मैठाणी, अध्यक्ष पद पर बच्चन सिंह रावत, उप मंत्री पद पर खुशीराम कुकरेती, कोषाध्यक्ष पद पर विजय सिंह कुमाई,कार्यकारिणी पद पर पूरब सिंह पवार, लखीराम तिवारी, भजन सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह चौहान, बलिराम उनियाल, गिरधर प्रसाद उनियाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह रावत, सुरवीर सिंह बिष्ट, श्रीमती कृष्णा गैरोला, श्रीमती सुशीला उनियाल ने शपथ ली, इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य विपिन चंद्र उनियाल तहसील प्रशासन से केशव प्रसाद गैरोला (वाचक) महाविद्यालय द्वारा नामित सदस्य डॉ रेखा बहुगुणा, डॉ रीना पुरोहित, साहब सिंह महर (लिपिक ) वरिष्ठ सहायक दिनेश मैठाणी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आनंद प्रसाद व्यास ,अब्बल सिंह रावत वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील देव सुरीरा, प्रभात जोशी, नवनीत पोखरियाल, शिवेंद्र रतूड़ी, एवं कई गणमान्य मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रबंधक प्रशांत जोशी ने बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति के समस्त सदस्यों क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों का अपनी समस्त कार्यकारिणी की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षा उन्नयन तकनीकी शिक्षा भवन निर्माण संगठनात्मक अनुशासन की दिशा पर बल दिया, वही मंत्री चंदकिशोर मैठाणी ने बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति के योगदान हेतु पूर्व आजीवन सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया गया, अध्यक्ष बच्चन सिंह रावत द्वारा समस्त कार्यकारिणी को महाविद्यालय हित में अपना संपूर्ण योगदान देने पर बल दिया गया इस अवसर पर प्राचार्य विपिन चंद्र उनियाल द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली प्रेम लाल का शपथ हेतु व चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन हेतु तहसीलदार बालगंगा लक्ष्मण सिंह नेगी का धन्यवाद प्रेषित किया गया |