Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हार के बताये ये कारण

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हार के बारे में वह कोई शिकायत नहीं कर सकते। क्विंटन डी कॉक की शानदार 80 रनों की पारी और आयुष बडोनी के 10 रनों की तेज पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 6 विकेट से हराया। मैच के बाद पंत ने कहा, जब ओस इस तरह होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते, एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने 10-15 रन कम बनाए। अंत में आवेश और होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। हम आखिरी तक 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे थे। पावरप्ले ठीक था, हमें कोई विकेट नहीं मिला, हमारे स्पिन आक्रमण ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन में अंत में हमने 10-15 रन कम बनाए।इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 61 रन बनाए, जबकि कप्तान रिषभ पंत ने 36 गेंदों पर नाबाद 39 और सरफराज खान ने 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 और कृष्णप्पा गौथम ने 1 विकेट लिया।