Breaking News
  • हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ’रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर“ की होगी स्थापना
  • रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

भारतीय टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया

नई दिल्ली: टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी.  टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का टारगेट दिया. भारत की ओर से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की. सूर्य ने इस मैच में 31 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए. सूर्य ने इस मैच में कुल 7 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने भी अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 25 रन निकले. वहीं कप्तान रोहित सिर्फ 7 रन बना पाए.