Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

मुुख्य सचिव एसएस संधु ने भारत सरकार की वाइब्रेंट योजना के तहत नेलांग और जाढुंग का निरिक्षण किया

देहरादून, न्यूज़ आई : शुक्रवार को मुुख्य सचिव एसएस संधु ने भारत सरकार की वाइब्रेंट योजना के तहत नेलांग और जाढुंग का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेलांग घाटी में तैनात आईटीबीपी सहित सेना के जवानों से मुलाकात की। इस मौके पर डीएम अभिषेक रुहेला,एसडीएम सीएस चौहान,बीआरओ ओसी मेजर वीनूवीएस, उपनिदेशक रंगनाथ पांडे,मेजर नीतीश छिब्बर,पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेलांग-जाढुंग के साथ दुमकु-चरोगाड़ को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाए। इसके साथ ही जाढुंग में हैलीपैड निर्माण के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए।