Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

नैनी झील या उसके आसपास गंदगी करने पर होगा 5 हजार का चालान

देहरादून, न्यूज़ आई : नैनी झील में गंदगी के अंबार का हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन व नगर पालिका को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए तो पूरा सरकारी अमला अलर्ट मोड पर आ गया। नगरपालिका व जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को झील सफाई अभियान चलाकर एक ट्रक कूड़ा एकत्र किया तो अब पालिका की ओर से सभी नौका चालकों को कूड़ेदान उपलब्ध कराए गए हैं। नौका चालकों सहित अन्य को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी झील या उसके आसपास गंदगी करते हुए पाया गया तो पांच हजार तक की चालानी कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के अनुसार नाव में खाने पीने की वस्तुएं ले जाना वर्जित है,लेकिन इसके बाद भी तमाम लोग नौकायन के दौरान बिस्किट सहित चिप्स आदि के रैपर झील में फेंक देते हैं। इसलिए सभी नाव चालकों को नाव में रखने के लिए कूड़ेदान वितरित किए गए हैं। इसके बाद भी कोई गंदगी करते हुए पाया गया तो उस पर पांच हजार तक चालानी कार्रवाई की जाएगी।