Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

केंद्र की योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण के लिए सोमवार को संसदीय समिति पहुंचेगी देहरादून

देहरादून, न्यूज़ आई: सिंचाई, नमामि गंगे, टीएचडीसी, एनआईएच आदि क्षेत्रों में चल रही केंद्र की योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण के लिए सोमवार को संसदीय समिति देहरादून पहुंच रही है। 30 सांसदों की यह समिति आगामी तीन दिन तक सभी योजनाओं की समीक्षा, निरीक्षण और अधिकारियों से बातचीत करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट संसद को देगी। केंद्र के सहयोग से जो भी योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं। उनकी निगरानी संसद करती है। संसद ने इसके लिए एक संसदीय समिति का गठन किया हुआ है। सोमवार को यह समिति दून पहुंचेगी, जिसमें सांसदों के साथ ही विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे। सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं यह संसदीय समिति उनका परीक्षण करेगी। नदियों के फ्लो से लेकर सिंचाई विभाग, नमामि गंगे आदि की योजनाओं का धरातल पर परीक्षण भी करेगी। विभिन्न योजनाओं के बारे में बैठक कर अपडेट लेगी। मंत्रालयों के अधिकारी भी पहुंचेंगे। यह समिति सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट संसद को देगी।