Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

कलर्ड चैकेर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट द्वारा स्थानीय बोली भाषा को बढ़ावा देने के लिये किया जा रहा फ़िल्म का निर्माण

देहरादून, न्यूज़ आई : कलर्ड चैकेर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थानीय बोली भाषा को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिये अपनी पहली फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। फ़िल्म निर्माता एवं कलर्ड चैकेर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एम.डी. वैभव गोयल ने बताया कि रविवार को फ़िल्म में कलाकारों के चयन के लिए ऑडीशन रखा गया था, जिसमे भारी तादात में उत्तराखंडी युवा उभरते हुए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रदेशभर से ऑडिशन के लिए आये युवाओं में भारी जोश देखने को मिला। फ़िल्म के लिए ऑडीशन चयन मण्ड़ल में पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, फ़िल्म मेकर एवं डीन दून फ़िल्म स्कूल मुकेश नौटियाल, निर्देशक एवं अभिनेता कांता प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय जज डॉ. तरुण भाटिया, क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल राय शामिल थे।  पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि कलर्ड  चैकेर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काफी अच्छे विषय पर गढ़वाली फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के ऑडीशन में कलाकारों में प्रतिभा की कमी नही है। मुझे आशा है कि हमारी स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। फिल्मों के माध्यम से कैरियर बनाया जा सकता है। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस अवसर पर ड्रीम्स प्रोडक्शन के दीपक नौटियाल, कौथिग फाउंडेशन के संयोजक केशर सिंह बिष्ट, श्रीफिल्म प्रोडक्शन के सुरेन्द्र बिष्ट, फ़िल्म निर्माता सन्तोष रावत, विपिन कुमार, निखिल जैन, क्षितिज सिंह, निखिल नाहर , राहुल कुमार के साथ साथ प्रोडक्शन की पूरी टेक्निकल टीम उपस्थित रही।