Breaking News
  • प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, महाकुंभ में बनाए गए उत्तराखण्ड मण्डपम का किया अवलोकन
  • संतो के कुंभ में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का हुआ सम्मान
  • समान नागरिक संहिता लागू करने पर संत समाज ने प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन

मोनिका खन्ना ने अपने संघर्षों के बारे में किए कई खुलासे

मोनिका खन्ना ने अपने करियर बनाने के दौरान आई कठिनाइयों और संघर्षों के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा,” मैंने अपना करियर 2008 में शुरू किया था और पहला प्रोजेक्ट ‘माही वे’ 2010 में हुआ था. पिछले प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था. हालांकि मुंबई ने मुझे खुली बांहों से स्वीकार किया है. मैं एक स्टार की तरह महसूस करती हूं और अब अपने रोल खुद चुन सकती हूं.”
मोनिका ने आगे कहा,”लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. माही वे के बाद मेरे पास एक साल तक काम नहीं था. मेरी कई परेशानियों के बीच आर्थिक समस्या भी जुड़ गई. इस दौरान मेरे पास खाना बनाने के लिए स्टोव तक नहीं था. कोई फ्रिज नहीं था. मैं अक्सर ब्लैक कोफी ही पीती थी. कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं.