Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

सुपर डांसर 4 के सेट पर वापसी के लिए तैयार शिल्पा शेट्टी, शुरू की शूटिंग

पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर 4 के सेट पर नजर नहीं आई हैं। शो के जज से लेकर प्रशंसक तक उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक शिल्पा के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, अभिनेत्री ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। वह शो में लौटने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। 2016 में जब यह शो शुरू हुआ था, तभी से शिल्पा इससे जुड़ी हुई हैं। निर्माता उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। वे उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को नहीं रखना चाहते थे। निर्माता बेहद खुश हैं कि शिल्पा ने शो में वापसी कर ली है। उन्हें उम्मीद है कि वह इस सीजन के अंत तक साथ रहेंगी।
शिल्पा के साथ अनुराग बासु और गीता कपूर इस शो को जज कर रही हैं। यह शो कई शानदार प्रतिभाशाली बच्चों को आगे लेकर आता है। इसमें 8-10 साल तक की उम्र के बच्चे हैं, जो अपने डांस से सबका दिल जीत रहे हैं। शिल्पा की गैरमौजूदगी में संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ, टेरेंस लुईस, सोनाली बेंद्रे, मौसमी चटर्जी, करिश्मा कपूर, जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख शो का हिस्सा बने थे। आगामी एपिसोड में इंडियन आइडल 12 के विजेता धमाल मचाएंगे।