Breaking News
  • नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 15 श्रमिक बुरी तरह झुलसे
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम-एसीएस राधा रतूड़ी
  • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें दी
  • राज्य में दिसंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल

सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, कोहली, अक्षय, सहित कई सितारों के ट्वीट की महाराष्ट्र सरकार कराएगी जांच !

किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के जवाब में देश की दिग्गज हस्तियों ने एकजुटता की बात की. अब महाराष्ट्र सरकार ये जांच कराएगी कि कहीं ये सब सरकार के दबाव में तो नहीं हुआ. आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना ने जब एक ट्वीट किया तो उसके बाद हर तरफ उस बवाल मचा. एक दिन बाद ही विदेश मंत्रालय ने उसे लेकर नसीहत जारी की कि विदेशी हस्तियों को सोच समझकर बोलना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी किया. विदेश मंत्रालय के उसी ट्वीट को लेकर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी सहित कई बड़ी हस्तियों ने भी ट्वीट किया और देश का बचाव किया. अब महाराष्ट्र सरकार इस बात की जांच कराने जा रही है कि क्या ये ट्वीट इन हस्तियों ने मोदी सरकार के दबाव में आकर किया?
महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ”रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किया हैं उसमें पैटर्न हैं.. कई शब्द कॉमन हैं. खासकर, सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं. इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खडे कर रहा हैं. इसलिए हम इसकी जांच की जाएगी. राज्य इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच करेगा.”