ईशांत शर्मा ने विकेटों का तिहरा शतक किया पूरा
चेन्नई: चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विकेटों का तिहरा शतक ठोक दिया है. दरअसल, ईशांत शर्मा टेस्ट मैचों में सोमवार को 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बनने के साथ महान खिलाड़ियों कपिल देव और अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हो गए. ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में डेनियल लॉरेंस को LBW आउट करके क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिए हैं. कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ईशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं.