Breaking News
  • सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को गर्ल्स टॉयलेट से 8 मार्च, 2026 तक सैचुरेट किया जाए
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सख्ती से हटाया जाए।
  • मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए
  • प्रदेश में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति एवं शीतकालीन यात्रा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था के निर्देश
  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में किया प्रतिभाग

भारतीय सैन्य अकादमी की ऐतिहासिक परेड में शामिल होंगे थल सेना प्रमुख

देहरादून, न्यूज़ आई : भारतीय सैन्य अकादमी की ऐतिहासिक परेड में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहेंगे. आईएमए पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए सेना प्रमुख कार्यालय से सहमति जता दी गई है. उधर भारतीय सैन्य अकादमी भी आगामी पासिंग आउट परेड की तैयारियों में जुट गई है.फिलहाल, पासिंग आउट परेड से पहले होने वाले तमाम कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो गई है.

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से पहले होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई है. इस कड़ी में फिलहाल ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसके बाद 11 दिसंबर को कमांडेंट परेड आयोजित की जाएगी. इस बार 13 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाना है. ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के 71 कैडेटस को स्नातक की डिग्री दी गई. इसके बाद अब यह कैडेट्स अकादमी में एक साल का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. स्नातक की डिग्री लेने वाले 71 कैडेटस में 30 कैडेट साइंस स्ट्रीम और 41 ह्यूमैनिटीज के हैं.

भारतीय सैन्य अकादमी उसके बाद आगामी दूसरे कार्यक्रमों की तैयारी में भी जुटी हुई है. फिलहाल कमांडेंट परेड का भी भव्य आयोजन किया जाना है. जिसके लिए तैयारी को पूरा किया जा रहा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम पासिंग आउट परेड का होता है. जिसके बाद ही अकादमी से भारतीय सेना को कई सैन्य अफ़सर मिलते हैं.

इस बार होने वाली पासिंग आउट परेड की खास बात यह भी है कि परेड की सलामी लेने के लिए खुद सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंच रहे हैं. देहरादून स्थित आईएमए में 13 दिसंबर को इस आयोजन के दौरान थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी परेड का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सेना में शामिल होने वाले इन अफसरों को शुभकामनाओं के साथ अहम संदेश भी सेना प्रमुख देंगे.