Breaking News
  • प्रदेश में जमीनों की कीमत बढ़ने से हजारों विद्यालयों की भूमि पर माफिया की नजर
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तामली, (तल्लादेश) चंपावत में आयोजित दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग किया
  • डम्पिंग जोन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं पीडब्ल्यूडी के साथ महत्वपूर्ण बैठक
  • देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है

उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार लौटे मुंबई

देहरादून, न्यूज़ आई : उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई लौट गए। अक्षय बीती 18 मई को देहरादून पहुंचे थे। इसके अगले दिन अभिनेत्री अनन्या पांडे भी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आई थीं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में करीब 11 दिनों तक शूटिंग करने के बाद अक्षय कुमार मुंबई के लिए रवाना हुए। खिलाड़ी कुमार ने शूटिंग के साथ ही उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ और जागेश्वर धाम में दर्शन भी किए। जिसके बाद वो एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो व सेल्फी भी ली।