देहरादून में बादल फटने से भारी नुकसान, सीएम धामी ने लिया जायज़ा
देहरादून, न्यूज़ आई : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने के कारण आई बाढ़ ने भयानक रूप धारण कर लिया है. सोमवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने टोंस नदी को उफान पर ला दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. NDRF, SDRF के साथ स्थानीय पुलिस टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. देहरादून में आईटी पार्क जलमग्न हो गया, जबकि सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से कई घर और दुकानें तबाह हो गईं. सड़कें 25-30 जगहों पर टूट गई हैं, अप्रोच रोड कट गए हैं, और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. माल देवता में एक पुल ध्वस्त हो गया, और टोंस नदी के उफान से कई इलाके डूब गए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सभी नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से सड़कें टूट गई हैं, घरों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान हुआ है. सामान्य जीवन प्रभावित है. उन्होंने बताया कि प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारी अलर्ट मोड में हैं.
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत कराया, जिन्होंने केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. धामी ने प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने का वादा किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है.
