गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने बढ़ाई अंतिम तिथि
मेरठ। गन्ना किसानों के ऊपर इस समय प्रदेश सरकार कुछ अधिक ही मेहरबान हो रही है। पहले गन्ने के रेट बढ़ाकर उनको खुश करने की कोशिश की गई। उसके बाद अब गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इससे गन्ना किसानों को जहां आनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिए अधिक समय मिलेगा वहीं अधिक से अधिक नए किसान सदस्य बन सकेंगे। पहले यह तिथि 30 सितंबर रखी गई थी। इस माह से शुरू हो रहे पेराई सत्र 2021-22 में अधिक से अधिक गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग की योजना है। विभाग ने इसीलिए किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट इन्क्वायरी डाट केन यूपी डॉट इन पर आनलाइन घोषणा-पत्र भरने व नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।