Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल के मंच से देश-दुनिया को बताए उत्तराखंड के प्रयास
  • यूसीसी, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर मोदी ने की सराहना
  • महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान

गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने बढ़ाई अंतिम तिथि

मेरठ। गन्ना किसानों के ऊपर इस समय प्रदेश सरकार कुछ अधिक ही मेहरबान हो रही है। पहले गन्ने के रेट बढ़ाकर उनको खुश करने की कोशिश की गई। उसके बाद अब गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इससे गन्ना किसानों को जहां आनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिए अधिक समय मिलेगा वहीं अधिक से अधिक नए किसान सदस्य बन सकेंगे। पहले यह तिथि 30 सितंबर रखी गई थी। इस माह से शुरू हो रहे पेराई सत्र 2021-22 में अधिक से अधिक गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग की योजना है। विभाग ने इसीलिए किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट इन्क्वायरी डाट केन यूपी डॉट इन पर आनलाइन घोषणा-पत्र भरने व नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।