Breaking News
  • डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में पास हुआ
  • सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, वित्त, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे
  • हरिद्वार में गंगा तट पर हाथों में मेडल लेकर खूब रोए खिलाड़ी, लोग भी हुए भावुक
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे की कल्पना साकार हो रही: सीएम धामी

देहरादून, न्यूज़ आई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देर सायं क्लेमनटाउन स्थित शिव रघुनाथ मंदिर में श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य एवं आदर्श हैं। हम जब भी किसी परेशानी में होते हैं तो ‘हे राम’ कहकर भगवान राम का स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे की कल्पना साकार हो रही है। आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काशी विश्वनाथ धाम को भी भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।
उन्होंने इस अवसर पर भगवान राम एवं हनुमान की आरती में शामिल होकर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।