Breaking News
  • वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
  • 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देशः
  • सैनिक पुत्र धामी के नेतृत्व में सैनिकों एवं उनके परिजनों के उत्थान के लिए लगातार हो रहे हैं कार्य
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया
  • मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली

राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण व आरक्षण के संबंध में दिनेश रावत सीएम से मिले

देहरादून, न्यूज़ आई। राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण व साथ ही सरकारी नौकरियों में आरक्षण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
उनके द्वारा बताया गया कि कई ऐसे राज्य आंदोलनकारी हैं जिन्होंने आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई व कइयों ने जेल यात्रा की एवं कई पुलिस की बर्बरता से जख्मी भी हुए लेकिन उन्हें अभी तक अपने चिन्हीकरण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वही आंदोलनकारियों को अभी तक सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी नहीं मिल पाया है। यह कार्य पूर्ण होंगे तो आंदोलनकारियों व उनके परिवार जनों को राहत मिलेगी एवं यह एक सम्मान होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा इस पर सकारात्मक पहल करते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया। इस पर भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।