Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण व आरक्षण के संबंध में दिनेश रावत सीएम से मिले

देहरादून, न्यूज़ आई। राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण व साथ ही सरकारी नौकरियों में आरक्षण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
उनके द्वारा बताया गया कि कई ऐसे राज्य आंदोलनकारी हैं जिन्होंने आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई व कइयों ने जेल यात्रा की एवं कई पुलिस की बर्बरता से जख्मी भी हुए लेकिन उन्हें अभी तक अपने चिन्हीकरण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वही आंदोलनकारियों को अभी तक सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी नहीं मिल पाया है। यह कार्य पूर्ण होंगे तो आंदोलनकारियों व उनके परिवार जनों को राहत मिलेगी एवं यह एक सम्मान होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा इस पर सकारात्मक पहल करते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया। इस पर भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।