Breaking News
  • हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ’रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर“ की होगी स्थापना
  • रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

डा. नरेश बंसल ने भगवान बद्री नाथ के दर्शन व पूजन अर्चन कर देश सेवा में लगे सुरक्षा बलों और पीएम मोदी को शक्ति मिले इसके लिए प्रार्थना की

देहरादून, न्यूज़ आई : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने शनिवार को सपरिवार,मित्रो एवं समर्थको संग देवभूमि उत्तराखंड के पावन पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ,जिला प्रशासन,आईटीबीपी व पार्टी पदाधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण ने उनकी अगवानी की। उन्होने सभी को भगवान नृसिंह जंयती व बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाए दी।

डा. नरेश बंसल ने यहां भगवान बद्री नाथ जी के दर्शन व पूजन अर्चन किया व देश और राज्य की सुख समृद्धि की प्रार्थना की व लोक कल्याण की कामना की।डा. नरेश बंसल ने इस अवसर पर भारत की जीत व भारतीय सेना की सुरक्षा,सफलता व सलामती की कामना की।डा. नरेश बंसल ने आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे भारत के सतत विकास व पराक्रम के लिए भगवान बद्री विशाल जी से आशीर्वाद मांगा।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यहां पर उन्हें बहुत ही दिव्य अनुभव हुआ है सभी के चेहरे में एक अलग ही प्रसन्नता देखने को मिल रही है जिससे कि वे अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे दोबारा यहां आना चाहेंगे और जिला प्रशासन से यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह की व्यवस्थाएं व्यवस्थित रहें।

इसके अतिरिक्त डा. नरेश बंसल ने चार धाम व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन की प्रशंसा की और यह भी कहा कि यहां पर पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति का एक अच्छा समन्वय देखने को मिला साथ ही उन्होंने इस कार्य में लगे सभी मंदिर समिति के सदस्य,पंडा,पुरोहित,पुलिस फोर्स और प्रशासन के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई दी और पूरी यात्रा के लिए सभी को निर्देशित किया कि इसी तरह कार्य करते रहें।