Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल के मंच से देश-दुनिया को बताए उत्तराखंड के प्रयास
  • यूसीसी, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर मोदी ने की सराहना
  • महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ममता बनर्जी की पार्टी में हुए शामिल

कोलकाता: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. अभिजीत मुखर्जी ने साल 2012 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर बंगाल के जंगीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 2019 में भी उन्हें इसी सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया लेकिन वो जीतने में कामयाब नहीं हो सके.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई नेता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं. हाल ही में मुकुल रॉय की बीजेपी से टीएमसी में घर वापसी हुई. अब अभिजीत मुखर्जी ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया है.