Breaking News
  • हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ’रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर“ की होगी स्थापना
  • रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

हरक को कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले माफी मांगनी चाहिएः हरीश रावत

देहरादून, न्यूज़ आई। भाजपा ने निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत का कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं हैं। रावत ने कांग्रेस ज्वाइन करने की इच्छा भी जताई है, लेकिन अभी तक उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है। सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम हरीश रावत की हामी के बगैर हरक की कांग्रेस ज्वाइन करने की इच्छा अधूरी ही रहेगी। हरक सिंह रावत के कांग्रेस ज्वाइन करने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हरक को कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले माफी मांगनी चाहिए। कहा कि कांग्रेस छोड़ने की गलती को हरक को स्वीकार करना होगा और तभी उनका कांग्रेस में दोबारा स्वागत होगा। हरीश ने कहा कि 2016 में हरक कांग्रेस पार्टी को संकट में डालकर भाजपा चले गए थे। कहा कि हरक के कांग्रेस ज्वाइन करने पर हरीश ने दो टूक कहा कि कई पहलुओं पर विचार के बाद ही पार्टी हाईकमान कोई फैसला ले पाएगी।