Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

डेंगू मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव ने कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल का किया निरीक्षण

देहरादून, न्यूज़ आई : डेंगू मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान गांधी शताब्दी अस्पताल में धूल ही धूल नजर आई, वहीं कोरोनेशन की लैब बंद मिली। जिसे देखकर स्वास्थ्य सचिव भड़क गए और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। डॉ. आर राजेश ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीजों से मुलाकत कर उनका हालचाल जाना। मरीजों ने बताया एक दिन पहले उनका सैंपल लिया था, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई। नियमित जांच के अलावा डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट भी समय पर नहीं आ पा रही है। जिसके कारण बीमारी का सही कारण नहीं पता चल पा रहा है। जब स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के स्टाफ से रिपोर्ट आने में देरी का कारण पूछा तो स्टाफ ने कहा, रविवार होने के कारण रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद वह अस्पताल की पैथोलॉजी लैब देखने पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला। उसकी चाभी भी किसी के पास नहीं थी। जिस पर उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा रविवार को मरीजों का इलाज नहीं होगा क्या? स्वास्थ्य सचिव ने तुरंत लैब खुलवाने के लिए लैब टेक्नीशियन को फोन करवाया और लैब खुलवाकर फोटो भेजने को कहा। राज्य में डेंगू मरीजों को समुचित इलाज मिले इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। स्वास्थ्य सचिव राज्य के सभी अस्पतालों से लगातार फीड बैक ले रहे हैं। अस्पतालों में दवाईयों व अन्य किसी प्रकार के उपकरणों की कोई कमी न हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा सरकारी के साथ निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जहां से भी शिकायतें आ रही हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। डेंगू मरीजों को आयुष्मान के तहत इलाज न देने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।