Breaking News
  • सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को गर्ल्स टॉयलेट से 8 मार्च, 2026 तक सैचुरेट किया जाए
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सख्ती से हटाया जाए।
  • मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए
  • प्रदेश में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति एवं शीतकालीन यात्रा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था के निर्देश
  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में किया प्रतिभाग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हालिया हिजाब विवाद पकड़ रहा तूल

देहरादून, न्यूज़ आई : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हालिया हिजाब विवाद तूल पकड़ चुका है. इसलिए इस पर हर जगह चर्चा हो रही है. अब दुनिया के जाने-माने शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपील की है कि वे इस मामले को तुरंत सुलझाएं. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा, “नीतीश फौरी तौर पर उस लड़की को बुलाएं, उससे बात करें और कहें कि नौकरी मत छोड़ो, मैं तुम्हारे पिता समान हूं. मैं समझता हूं कि नीतीश ने अनजाने में यह काम किया है.”

बिहारके मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंच पर हिजाब हटाने पर चर्चा में आईं मुस्लिम महिला डॉक्‍टर नुसरत परवीन को झारखंड सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है. नुसरत परवीन को बिहार में आज ड्यूटी ज्‍वॉइन करनी है, लेकिन उनके हिजाब विवाद के बाद ड्यूटी ज्‍वॉइन करने से मना करने की खबरें आई थीं. पिछले 5 दिनों से इस मुद्दे पर काफी बहस हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को घेर रहा है. हालांकि, नुसरत ने इस पूरे विवाद पर अभी तक चुप्‍पी साधी हुई है, लेकिन उनके करीबी दोस्‍तों का कहना है कि वह तय समय पर ड्यूटी ज्‍वॉइन कर लेंगी.

Leave a Reply