Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री ने कैंची धाम के स्थापना दिवस पर नैनीताल स्थित तहसील कोश्या कुटोली का नाम श्री कैंची धाम पर करने की घोषणा की

देहरादून,न्यूज़ आई : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के सुअवसर पर नैनीताल स्थित तहसील कोश्या कुटोली का नाम श्री कैंची धाम पर करने की घोषणा की है। उन्होंने श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा नैनी बैंड बाईपास सड़क के निर्माण में तीव्रता लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा की श्री कैंची धाम में आने वाले श्रृद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि एक वर्ष के भीतर इन रास्तों का निर्माण पूरा कर लिया जाए।