Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

उत्तराखंड सरकार में दायित्वों की फर्जी सूची वायरल मामले के प्रदेश अध्यक्ष ने दिए जाँच के निर्देश

देहरादून,न्यूज़ आई : उत्तराखंड सरकार में दायित्वों की फर्जी सूची वायरल मामले को प्रदेश भाजपा ने बेहद गंभीरता से लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने प्रदेश कार्यालय प्रभारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर फर्जी सूची वायरल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने को कहा है। भट्ट के मुताबिक, आंतरिक जांच कमेटी को आवश्यकता होगी तो वह पुलिस का भी सहयोग लेगी। धामी सरकार में दायित्वों का आवंटन प्रत्याशित है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तक जल्द दायित्व बांटे जाने की संभावना जता चुके हैं। सरकार में पार्टी के जिन वरिष्ठ और सक्रिय नेताओं को दायित्व दिए जाने हैं, उनकी एक सूची प्रदेश संगठन के स्तर पर तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सरकार में दायित्वधारियों की एक सूची वायरल हो गई। इस सूची में 51 भाजपा नेताओं के नाम थे। ये सभी वे नाम हैं, जो दायित्व प्रबल दावेदार माने जाते हैं। सूची के वायरल होते ही पार्टी ने इसे फर्जी करार दिया। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उन्होंने दायित्वधारियों की फर्जी सूची प्रकरण की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं। ये जांच कार्यालय प्रभारी की अध्यक्षता में एक कमेटी करेगी। उन्होंने इसे बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए कि आखिर वह कौन व्यक्ति है, जिसने ये फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है, पहले तो उसे खुद ही आकर कह देना चाहिए कि उससे गलती हो गई, अन्यथा उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।