अब तक टीकाकरण से कोई मौत नहीं हुई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
चंडीगढ़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, “अब तक टीकाकरण से कोई मौत नहीं हुई है.”. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने ये बात सीएसआईआर-सीएसआईओ चंडीगढ़ में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर इंटेलिजेंट सेंसर्स एंड सिस्टम्स में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, “मैं आपको बता दूं कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं. जो थोडे बहुत छोटे मोटे हैं उनका प्रतिशत .000432 है. अब तक टीकाकरण से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जो भी मौत की सूचना है, उनकी विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा जमीनी स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पूरी तरह से जांच की जाती है.