प्रधानमंत्री के दौरे से पर्यटन-संस्कृति को मिलेगा नया आयाम
देहरादून, न्यूज़ आई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी के मुखबा-हर्षिल क्षेत्र पहुंचे। उनकी यह यात्रा केवल एक सरकारी दौरा नहीं बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और पर्यटन को नया आयाम देने की एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आमंत्रण पर पीएम मोदी की यह यात्रा राज्य के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाती है। लेकिन इससे भी अहम बात यह है कि मोदी-धामी की जोड़ी ने मिलकर उत्तराखंड को विकास, सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी के मुखवा-हर्षिल क्षेत्र से उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को नई पहचान देंगे। मुख्यमंत्री धामी की यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की संस्कृति को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।