Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

पीएम मोदी 7 अक्टूबर को करेंगे केदारनाथ का दौरा !

देहरादून, न्यूज़ आई। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। पीएम मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे। वहां पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से बीजेपी के चुनाव अभियान को रॉकेट की गति मिलने की उम्मीद है। हाल के दिनों में बीजेपी विपक्ष को कई बड़े झटके दे चुकी है। पिछले दिनों दो विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। उधर पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। यह पहला मौका है, जब कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री देवभूमि के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी साल 2019 में बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेक चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को देवभूमि में रहने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे।