Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

Budget 2023: सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने बजट का किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बजट

देहरादून, न्यूज़ आई : सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने बजट का स्वागत किया है। सासंद बंसल ने कहा कि यह ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बजट है।सांसद ने इसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार वयक्त किया है ।सासंद बंसल ने कहा कि बजट के अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है।बजट में किसानों से लेकर नौकरीपेशा लोगों और महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों,सभी के लिए अहम एलान किया गया है।सांसद बंसल ने कहा कि देश के आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी ।सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा यह बजट अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है इसमे पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है।सांसद बंसल ने कहा कि इस साल का आम बजट संतुलित रहा है इसमे सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है।महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को केंद्र सरकार की ओर से अच्छी सौगात मिली है।सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आयकर छूट में 5 लाख को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है, इससे काफी बड़ी राहत मिलेगी।सांसद ने कहा कि आम लोगों के पास अगर ज्यादा पैसे की बचत होगी तो वह खर्च ज्यादा करेंगे. बाजार में डिमांड में सुधार होगा और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी।सांसद बंसल ने कहा कि उद्योग जगत की ओर से भी बजट का स्वागत किया गया है और अर्थव्यवस्था के लिए इसे सकारात्मक बताया गया है।सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि जिस तरह से देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है व शेयर बाजार ने छलांग लगाई है सभी इस बजट से खुश हैं ।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर व सुदृढ बनने को संकल्पित है जिसकी झलक बजट मे दिखती है यह अमृत काल भारत का है व आने वाले 25 वर्ष मे भारत विश्व मे सबसे मजबूत देश होगा।सांसद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने इस शानदार बजट के लिए आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण जी का आभार वयक्त किया है ।