विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की
दिल्ली/देहरादून, न्यूज़ आई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की, इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड राज्य के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुईद्य
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, इस दौरान श्री अग्रवाल ने विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी केंद्रीय रक्षा मंत्री को भेंट कीद्य वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड विधानसभा के 9 दिसंबर से आहुत होने वाले शीतकालीन सत्र एवं विधाई कार्य संचालन के संबंध भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली।