Breaking News
  • प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, महाकुंभ में बनाए गए उत्तराखण्ड मण्डपम का किया अवलोकन
  • संतो के कुंभ में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का हुआ सम्मान
  • समान नागरिक संहिता लागू करने पर संत समाज ने प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार हो रही है कम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3231 नये केस सामने आए हैं. यह 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. 1 अप्रैल को 2790 मामलों की पुष्टि हुई थी. संक्रमण दर अब राष्ट्रीय राजधानी में घटकर 5.5 फीसदी हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 4482, सोमवार को 4,524, रविवार को 6456, शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506 और बृहस्पतिवार को 10,489 मामले सामने आए थे.