कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी की रही धूम
गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी दिखाई दी. उत्तराखंड की झांकी की थीम इस बार मानसखंड रखी गई थी. इस झांकी ने सभी का मन मोह लिया. गणतंत्र दिवस की परेड में पूरा देश उत्तराखंड की लोक कला ऐपण से रूबरू हुआ । कर्तव्यपथ पर जब उत्तराखंड की झांकी निकली तो ऐपण की चौकियों व बेलों के चटक रंग ने पूरे देश को आकर्षित किया। उत्तराखंड की झांकी में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए बारहसिंघा, घुरल, हिरन के अलावा अल्मोड़ा का जागेश्वर मंदिर समूह दिखाया गया है। ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर रामनगर निवासी मीनाक्षी खाती के निर्देशन में मंदिर के किनारों को ऐपण की बेलों से सजाया गया था।
झांकी में कुमाऊं के पारंपरिक छोलिया नृत्य और बेडू पाको की धुन भी शामिल हुए। सूचना विभाग के निदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड से 18 कलाकारों को झांकी में शामिल थे।