सीएम धामी ने की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की घोषणा
देहरादून, न्यूज़ आई : आठ दिनों से यूकेएससएससी पेपर लीक मामले को लेकर परेड ग्राउंड के समीप धरने पर बैठे सैकड़ों बेरोजगार युवा हर रोज की तरह मंच पर आकर अपनी-अपनी बात और मांग रख रहे हैं। थोड़ी ही देर में धरना स्थल के आसपास पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ी तो युवाओं के जेहन में सवाल उठने लगे आज इतनी पुलिस क्यों आई है। तपिश भरे दिन में कुछ युवाओं के मन में सवाल भी उठने लगे, कहीं पुलिस हमें उठाने तो नहीं आई है। इस बात पर युवा चर्चा करते पाते या कुछ समझ पाते कि थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला धरना स्थल पर पहुंच गया। सीएम युवाओं के बीच पहुंचे तो फिर क्या था, धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं ने एक-एक करके अपनी समस्या उन्हें बताईं। युवाओं की बात सुनने के बाद सीएम धामी ने अपने मन की बात उनसे कही। उन्होंने कहा, एक सप्ताह हो गया है छात्रों के एक बड़े समूह के मन में को कोई अविश्वास और संदेह न रहे इसलिए पहले दिन राम कंडवाल मिले थे और उन्हें आश्वस्त किया था। कोई शंका नहीं रहनी चाहिए। अच्छा लगा कि आपने परेशानी झेलते हुए शांतिपूर्वक आंदोलन चलाया। परीक्षा भर्ती प्रक्रिया है वह पूरी तरह से पारदर्शिता से होनी चाहिए ये मेरा संकल्प है। हमारे बच्चे जब पढ़ाई पूरी करते हैं तो भर्ती की तैयारी करते हैं तो उनके मन में सपने होते हैं।
उन्होंने कहा, पेपर लीक मामले की जांच चल रही है, एसआईटी इसकी जांच कर रही है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी अपनी जांच कर रही है। तथ्य सब जगह से एकत्र किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की रुकावट इसमें नहीं है। सीएम की इस बात का युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।
फिर सीएम धामी ने युवाओं की मांग पर बात करते हुए कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं और आज फिर कह रहा हूं, जितने भी परीक्षा देने वाले हमारे बच्चे हैं, मेरे भाई-बहन हैं, मेरे बेटे-बेटियां हैं, उन सभी के मुकदमे हम स्वत: ही वापस ले लेंगे, आप हमें उन सभी की लिस्ट बना कर दे दें। इस बात पर भी युवाओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा, भर्ती परीक्षा प्रकरण के संबंध में जो भी बातें हैं हम उन्हें आपस में बात कर लेंगे। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहता कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में एक भी प्रश्न चिह्न भर्ती प्रक्रिया पर लगे। इस बात का भी युवाओं ने तालियों के साथ स्वागत किया।
फिर सीएम धामी ने कहा, आप लोग अकेले धरने पर नहीं बैठे हैं, मैं भी आपके साथ आया हूं और हम सब लोग मिलकर भर्ती प्रक्रिया को अच्छा करेंगे और प्रदेश भी हमारे देश का सबसे अच्छा प्रदेश बने। सीएम की करीब पांच मिनट की बात बेरोजगार युवाओं ने बहुत धैर्य और शांतिपूर्ण ढंग से सुनी और युवाओं के बीच से फिर आवाज आई पेपर रद्द करो या सीबीआई जांच कराओ।
सीएम ने कहा, एसआईटी जांच हो रही है, इस बात पर युवा नहीं माने और एक स्वर में सीबीआई जांच की बात कही। फिर उन्होंने कहा, जितनी भी मांगे आई हैं उन पर सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सीएम धामी की ओर से पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया।
