गढ़वाली वीडियो गीत “नथुली सजदी” हुआ रिलीज़
देहरादून, न्यूज़ आई : कलर्ड चेकर्स फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को वैभव गोयल द्वारा गढ़वाली वीडियो गीत “नथुली सजदी”का विमोचन किया गया, उत्तराखण्ड लोक संस्कृति की सुगंध से सराबोर नया वीडियो गीत “नथुली सजदी” आज श्री वैभव गोयल जी द्वारा रिलीज़ किया गया इस वीडियो गीत की पूरी टीम के साथ श्री वैभव गोयल जी ने वीडियो देखा और कहा शीर्षक “नथुली सजदी” पहाड़ी संस्कृति में पहने जाने वाले पारंपरिक नथ (नाक की बाली) से प्रेरित है, जो नारी गरिमा, सजधज और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक माना जाता है। रुद्रांश एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल को इस वीडियो गीता के साथ साथ पूरी टीम को शुभकामनाएं दी
इस गीत को विपिन कुमार ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया और साथ ही विश्वामित ने इसमें रैप दिया है, संगीत आर.नेड द्वारा तैयार किया गया है, जो लोक और आधुनिक धुनों का सुंदर मेल प्रस्तुत करता है। गीत को आदि ने धुन प्रदान करि एवं गीत के बोल प्रतिष्ठा शर्मा ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं.
इस गीत के विडिओ में अभिनय विपिन कुमार और अंकिता फरस्वाण नें किया, वीडियो की शूटिंग उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में की गई है, जो गीत की लोकभावना को और अधिक प्रबल बनाती है। रंग-बिरंगे परिधान, पारंपरिक नृत्य और दृश्य-श्रव्य सौंदर्य ने वीडियो को एक नया आयाम देने की कोशिश की है। गीत की रिलीज़ के अवसर पर गीत के निर्माता विकास उनियाल जी ने कहा, ‘नथुली सजदी’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी विरासत को आधुनिक युवाओं तक पहुंचाने का एक माध्यम है। यह हर उस स्त्री को समर्पित है जो अपनी सांस्कृतिक जड़ों को गर्व से अपनाती है।”
गीत के रिलीज़ पर उत्तराखंड के वीडियो और फ़िल्मों के जाने माने कॉमेडी कलाकार व निर्देशक शिव कुमार जी नीरज,सूरज,भारत,कमलेश, सोनू आदि मौजूद रहे !
रिलीज़ के कुछ ही घंटों में इस गीत ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और #नथुली_सजदी ट्रेंड करने लगा है। यूट्यूब और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह गीत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है।