Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

भाजपा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 24 से

देहरादून, न्यूज़ आई। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन के द्वारा बनाये गये रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी व प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी दो दिवसीय 24 व 25 नवंबर को उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बुधबार को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंन्त्री प्रहलाद जोशी का अपराह्न 3.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। यहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए प्रस्थान कर वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसी क्रम में रात्रि 8.30 से 9.30 तक प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी एवं महामंत्रियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक सुनिश्चित की गई है। इसमें चुनाव प्रबंधन संबधी समीक्षा करेंगे।
श्री चौहान ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 10.10 से 11.30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे। तत्पश्चात श्री जोशी 12.30 से 2 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे। इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे। व सायं 4.15 से 6.30 तक श्री जोशी देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे।