Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर हो गया है. टीम इंडिया के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच 24 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है. दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। 29 वर्षीय चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी, जबकि सूर्यकुमार के हाथ में हल्का फ्रैक्चर हो गया है। दोनों अब बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।