Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

3 साल बाद कोहली ने लगाया शतक

(स्पोर्ट्स डेस्क): लंबे इंतजार के बाद अपना शतक सूखा समाप्त करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. विराट ने गुरूवार को एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में अपना पहला टी20 शतक बनाया. कोहली का अंतर्राष्ट्रीय शतक लगभग तीन साल के अंतराल के बाद बना है. उन्होंने अपना 70वां शतक नवम्बर 2019 में बनाया था. विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 100 रनों का आंकड़ा 53 गेंदों में पार कर लिया. वह शानदार छक्का उड़ाकर इस मंजिल पर पहुंचे. कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा.  स्टार क्रिकेटर ने अपने फैंस और समर्थकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम एप पर कहा, ‘जब हम अगली बार लौटेंगे तो मजबूत और बेहतर होकर लौटेंगे.’ शतक पूरा करने के बाद कोहली ने अपने गले में बंधी चेन के साथ लगी अपनी शादी की अंगूठी को चूमकर जश्न मनाया. उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने राहत की सांस ली. कोहली ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था. मैं यहां खड़ा हूं क्योंकि एक, सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति मेरे साथ खड़ा था – अनुष्का. इसलिए मैंने अपनी अंगूठी को चूमा. यह शतक उनको और हमारी प्यारी बिटिया वामिका को समर्पित है.’