Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने वेबकास्टिंग की मांग की है. समाजवादी पार्टी की ओर से इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. समाजवादी पार्टी ने 10 मार्च को मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि मतगणना को लाइव देखा जा सके. समाजवादी पार्टी का मानना है कि पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए वेबकास्टिंग जरूरी है. निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए. यूपी में मतगणना से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन में प्रदेश के समस्त जनपद की हर विधानसभा में मतदान के दिन 50 फीसदी से अधिक के मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. आयोग के अधिकारीगण मतदान को लाइव देख रहे थे. 10 मार्च 2022 को प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए. साथ ही उसका लिंक राजनीतिक दलों को दिया जाए ताकि मतगणना को लाइव देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना संपन्न हो सके.