Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

लालकुआं सीट से हारे पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून, न्यूज़ आई : उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़ा झटका लगा है. वे अपनी लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. हरीश रावत को उत्तराखंड में पार्टी के सीएम चेहरा के रूप में देखा जा रहा था. पहले हरीश रावत को कांग्रेस ने रामनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था. बाद में उनकी सीट बदल कर नैनीताल की लालकुआं सीट से लड़ाया गया था. जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले हरीश रावत लोकसभा चुनाव में भी अपनी सीट हार गए थे. तब वो कांग्रेस के टिकट पर नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में थे. उससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी ने हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ाया था. लेकिन तब भी वो दोनों ही सीटें हार गए थे. बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीट में 44 पर बढ़त बढ़ा रखी है. वो बहुमत का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.