Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने वेबकास्टिंग की मांग की है. समाजवादी पार्टी की ओर से इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. समाजवादी पार्टी ने 10 मार्च को मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि मतगणना को लाइव देखा जा सके. समाजवादी पार्टी का मानना है कि पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए वेबकास्टिंग जरूरी है. निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए. यूपी में मतगणना से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन में प्रदेश के समस्त जनपद की हर विधानसभा में मतदान के दिन 50 फीसदी से अधिक के मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. आयोग के अधिकारीगण मतदान को लाइव देख रहे थे. 10 मार्च 2022 को प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए. साथ ही उसका लिंक राजनीतिक दलों को दिया जाए ताकि मतगणना को लाइव देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना संपन्न हो सके.