Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

घनसाली विधायक ने नवनिर्मित भारी वाहन मोटर पुल का पूजा-अर्चना कर किया लोकार्पण

टिहरी/देहरादून, न्यूज़ आई। भिलंगना और जाखणीधार ब्लॉक की करीब डेढ़ लाख की आबादी के लिए नई टिहरी-गडोलिया-घनसाली मार्ग पर असेना में नव निर्मित पुल जनता के आवागमन के लिए शुरू हो गया है। वर्ल्ड बैंक ने छह करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से भारी वाहनों के लिए 52 मीटर स्पॉन के डेढ़ लेन पुल का निर्माण किया है।
बृहस्पतिवार को घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने नवनिर्मित भारी वाहन मोटर पुल का पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से लेकर चारधाम यात्रियों को आवागमन की सुविधा देने के लिए सरकार ने उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फंड से बजट देकर भारी वाहनों के लिए पुल का निर्माण करवाया है। कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता सौरभ चौहान, सुधीर कुमार ने बताया कि अक्तूबर 2020 में पुल का निर्माण शुरू करवाया गया था। उन्होंने पुल से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डा. कार्तिका नंद डोभाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, आंनद बिष्ट, कमलेश कंसवाल, दिनेश गुसाईं, रूकम लाल राही, राकेश भट्ट, कुशाल रावत, चंद्रमोहन बिष्ट, राजेंद्र डोभाल, जेई अरुण कठैत, शैलेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।